जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा : सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से RJD-कांग्रेस परेशान
बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर देश और प्रदेश का सियासी पारा हाई है। मुख्यमंत्री की हर गतिविधि पर पक्ष और विपक्ष की नजरें लगातार बनी हुई है। खासकर NDA के मुख्य घटक दल हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी लगातार ट्वीट कर विरोधियों पर तंज कस रहे हैं।
इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सूबे का सियासी हाल बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से कुछ अधिकारियों से ज्यादा राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता परेशान हैं। राजद के लोग इस सोच में परेशान हैं कि फ्लैक्स में नीतीश जी की फोटो दें कि ना? जदयू-कांग्रेस वाले भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। वैसे जो भी परिवर्तन होगा, वह राज्यहित में होगा।
गौरतलब है कि बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में नीतीश कुमार इस वक्त हॉटकेक बने हुए हैं। चहुंओर इस बात की चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक का पद ठुकरा दिया। इसपर भी शनिवार को जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा था और कहा था कि अब किसी को “राजा” बनाने का सपना दिखाकर “सेनापति” बना दीजिएगा तो उ काहे सेनापति बनेगा? जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर ऊ नीतीश जी के साथ ऐसा काहे किए? “अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कईसा बना दिया है सब”। हम बहुत दुखी हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.