नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ जीवित्पुत्रिका व्रत, सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

Screenshot 20231005 150253 WhatsApp

तीन दिनों तक चलने वाला जीवित्पुत्रिका महाव्रत का शुभारंभ नहाए खाए के साथ हुआ प्रारंभ, अहले सुबह से ही गंगा में नहाने और पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं का लगा रहा तांता

भागलपुर:जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के विभिन्न गंगा घाटों में अहले सुबह से ही महिलाएं गंगा स्नान को लेकर पहुंच गई हैं, बरारी पुल घाट मुसहरी घाट सीढ़ी घाट सखी चंद्र घाट बाबूपुर घाट मुसहरी घाट सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ घाट कहलगांव के बटेश्वरनाथ घाट में महिलाओं ने स्नान किया और तेल खल्लि दान कर विधि विधान से पूजा अर्चना की, इस दिन गंगा स्नान का बड़ा महत्व है।

जिसका घर गंगा के किनारे होता है वह गंगा स्नान करती है पर दूर दराज के लोग भी गंगा स्नान करने और पूजा अर्चना करने इस दिन गंगा घाटों पर पहुंचती है, जिसका जीता जागता नजारा भागलपुर के कई गंगा घाट में देखा गया, तीन दिनों तक चलने वाला इस महापर्व में पहला दिन आज नहाय खाए व्रत किया गया कल महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी और उसके बाद पारण करेंगे वहीं महिलाओं ने बताया कि जितिया व्रत संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए हम लोग कर रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.