Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘तेरी बातों में उलझा जिया …’, दारोगा की मीठी-मीठी बातों में फंसी लेडी कांस्टेबल, प्रेग्नेंट होने पर हो गया यह कांड

ByLuv Kush

फरवरी 20, 2025
biharpolice jpg

इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है और फिर उसे अपना सबकुछ बस महबूब की आखों में ही नजर आता है। उस दौरान प्रेमी या प्रेमिका किसी को भी यह समझ में नहीं आता है कि उसके बढ़ते कदम कभी आत्मघाती भी साबित हो सकते हैं। यह दोनों तो बस एक दुसरे के आलिंगन में समा जाना चाहते हैं। लेकिन,इसी दौरान वक्त और दस्तूर ऐसा बदलता है कि मामला थाने तक पहुंच जाता है और फिर यह पवित्र रिश्ता तार-तार होने लगता है। ऐसे में आज हम आपको पुलिस महकमे से जुड़ीं किस्सा बताने वाले हैं। इसमें बातें एक दारोगा और सिपाही से जुड़ीं हुई है।

दरअसल, बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत एक दारोगा और अपनी महिला सहकर्मी सिपाही से इश्क हो गया। इसके बाद दोनों में बातचीत होनी शुरू हुई। हर दिन इशरों ही इशरों में हाल जान भी पूछा जाने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ता गया और अब इशारों की बात मोबाइल फ़ोन पर भी होने लगी और चोरी-चुपके मुलाकात भी होने लगी और साथ जीने-मरने के कसमे-वादों का भी सिलसिला शुरू हो गया।

इसके बाद यह दारोगा अपनी मीठी-मीठी बातों से महिला सिपाही और ऐसा उलझा कि वह खुद को रोक नहीं पाई और दारोगा के आलिंगन में समा गई। अब इसके बाद दारोगा ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। अब इसने अपनी जरूरत पूरी होने के बाद महिला सिपाही को धोखा देना शुरू कर दिया। इसके बाद अब यह मामला थाने में पहुंचा है और महिला सिपाही ने दारोगा पर बहला-फुसलाकर कर योन शोषण करने का आरोप लगाया है। चलिए अब आते हैं इस मामले कि असली खबर पर।

यह मामला बिहार के जमुई जिले का है जहां क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) में पदस्थापित महिला सिपाही ने अपने सीनियर आफिसर धीरज कुमार सुमन (दारोगा )पर  जबरन शारीरिक संबंध बनाने और शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने केस दर्ज कराया है। इस मामले में  पीड़ित महिला सिपाही का कहना है कि जब वह यातायात थाने में पदस्थापित थी तो उसके वरीय पदाधिकारी  धीरज कुमार सुमन (दारोगा ) ने आफिस कार्य के लिए उससे नंबर का आदान-प्रदान किया था।

इसके बाद आरोपित अक्सर महिला सिपाही को फ़ोन करने लगा। उसके बाद एक दिन यह दारोगा एक दिन अचानक महिला सिपाही के किराए के मकान पर पहुंच गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद वह महिला सिपाही को शादी करने की बात कहकर यौन शोषण करने लगा। उसने महिला सिपाही से आनलाइन मार्केटिंग के नाम पर लाखों रुपये भी खर्च करवाए और मारपीट तथा प्रताड़ना भी प्रारंभ कर दिया। इतना ही नहीं जब महिला सिपाही गर्भवती हो गई, तब धीरज कुमार सुमन ने अपनी बहन की शादी की बात कह कर उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

इधर, इस मामले में महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी का कहना है कि महिला सिपाही के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब इस मामले में काफी चर्चा पुलिस महकमें में हो रही है। इसको लेकर पुलिसिया सूत्र की माने तो यह दारोगा यातायात विभाग में  ‘कृष्ण- कन्हैया’ के नाम से जाना जाता है। यह अबतक  दो से तीन लड़कियों के साथ प्यार का वादा कर चुके हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading