J&K बैंक ने एक बैंकर को बर्खास्त किया, ISI और आतंकियों से लिंक की वजह से उठाया ये कदम

GridArt 20230820 125758760

जम्मू कश्मीर बैंक ने आतंकियों से लिंक होने की वजह से एक बैंकर को बर्खास्त कर दिया है। इस बैंकर का नाम सज्जाद अहमद बजाज है। सज्जाद को ISI और अन्य आतंकियों से संबंध के चलते J&K बैंक ने बर्खास्त किया है।

क्या है पूरा मामला?

जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने शनिवार को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा होने के आरोप में एक कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सज्जाद अहमद बजाज की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि बजाज पर राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा होने के आरोपों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बजाज इस बैंक के मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। बैंक के प्रबंध निदेशक ने एक आदेश में कहा, “विश्वसनीय एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट में तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद बैंक के आंतरिक संचार और विपणन विभाग में तैनात सज्जाद अहमद बजाज की गतिविधियां ओएसएम (अधिकारी सेवा नियमावली) के नियम/प्रावधान 12.29 के तहत सेवा से बर्खास्तगी के लायक हैं।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.