Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JLNMCH भागलपुर में एमआरआई जांच बंद, दो दर्जन मरीज लौटे

ByKumar Aditya

जुलाई 5, 2024 #JLNMCH Bhagalpur
JLNMCH bgp

भागलपुर के मायागंज अस्पताल परिसर में संचालित एमआरआई सेंटर के दरवाजे मरीजों के लिए बंद रहे। सेंटर में लगे एमआरआई मशीन का इनपुट व हीलियम दोनों खत्म हो गया। लिहाजा जांच के लिए आए करीब दो दर्जन मरीजों को बिना जांच वापस लौटना पड़ा।

रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन ने बताया कि एजेंसी ने हीलियम गैस मंगाकर नहीं रखी, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। एजेंसी के संचालक ने कहा कि हीलियम के लिए पहले का बकाया कंपनी को 15 लाख जमा कर दिया गया है। बावजूद जांच के लिए कम से कम एक सप्ताह तक का वक्त लगेगा।