Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JLNMCH द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, वी केयर संस्था को मिला पहला स्थान

ByRajkumar Raju

जुलाई 4, 2024
PhotoCollage 20240704 215752686 scaled

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (JLNMCH) के तरफ से रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे साल में सबसे अधिक स्वैच्छिक रक्तदान एवं एक दिन में सबसे अधिक स्वैच्छिक रक्तदान कराने में वी केयर संस्था ने भागलपुर प्रमंडल में पहला स्थान व सबसे अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

IMG 20240704 WA0001 jpg

जिसके लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ साल में चार बार रक्तदान करने के लिए वी केयर संस्था के गोल्डन सिंह, मनोज कुमार, रवि बसाक, आयुष, सौम्या, पीयूष, गौरव, मामून, सुजीत झा को भी सम्मानित किया गया।

वी केयर संस्था के अध्यक्ष नितेश चौबे ने यह सम्मान तमाम रक्तवीरो को समर्पित किया जिनके साथ से ही यह उपलब्धि हासिल हुए साथ ही संस्था से जुड़े लोगो व सदस्यो का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होने भी इस महादान अभियान में किसी भी रूप में अपना योगदान दिया और इस उपलब्धि को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर संस्थापक गौतम चौबे, यश चौधरी, सचिव नितेश पांडे, संयोजक रिशांत श्रीवास्तव मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading