अगर आप नौकरी की तलाश में हैं आपके लिए सुनहरा मौका है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के पोस्ट पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट पर आवेदन 26 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम 89 पदों पर भर्ती की जाएगी.
महत्वपूर्ण डेट्स
26.12.2023-इस दिन से आवेदन शुरु होगा.
15.01.2024-ये आवेदन की लास्ट डेट हैं.
ये रही परीक्षा डीटेल
पार्ट 1 में पंजाबी भाषा में 50 सवाल पूछे जाएंगे( पंजाबी में आपका पास होना जरुरी है.) पार्ट 2 में टेक्नीकल फिल्ड से 50 सवाल पूछे जाएंगे. इसके साथ ही पंजाबी से 20 सवाल पूछे जाएंगे. जनरल नॉलेज के 10 सवाल, रिजनिंग के 10 सवाल और अरिथमैटिक से 10 सवाल पूछे जाएंगे.
परीक्षा डीटेल
ऑनलाइन परीक्षा का भाग- II पंजाबी को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी/पंजाबी) होगा. भाषा के प्रश्न जो केवल पंजाबी भाषा में होंगे. पंजाबी के अलावा दूसरी भाषा अंग्रेजी का ऑप्शन मिलेगा. सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक होगा. इसमें कोई भी मिगेटिव मार्क्स नहीं होगा. यह परीक्षा 3 घंटे (180 मिनट) की होगी. इस परीक्षा को लेकर सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई पास किए हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए आयु सीमा?
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं कुछ उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो जनरल कैंडिडेट को 800 रुपये लगेंगे, वहीं gst के साथ आपको 944 रुपये शुल्क लगेगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये शुल्क लगेंगे.
कैसे होगा सेलेक्शन?
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसमें पास होने वालों को भर्ती के लिए लेटर भेजा जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं.
आवेदन लिंक एक्टिवेट होने पर आपको वहां लिंक दिखेगा.
उस पर क्लिक करते ही आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.