राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। उसके खिलाफ विश्व के सभी देशों को विशेष एजेंसियों इसके बारे में सूचना दी गई थी।
सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से इस गैंगस्टर को फिलीपींस से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली वापस करा लिया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस का भी वह वांछित था। इसलिए उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले किया गया है। उसने रंगदारी नहीं देने पर राजद सांसद और नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी दी थी।