विश्व कप में 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल में भारत के हाथों हारकर इंग्लैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है। टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी का लोहा खुद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी माना है। कहीं न कहीं इस मैच में जोस बटलर की एक गलती इंग्लैंड को भारी पड़ा, जिसके चलते टीम को विश्व कप से बाहर होना पड़ा।
क्या टॉस जीतकर गेंदबाजी करना था गलत फैसला?
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, जो इस पिच पर काफी अच्छा स्कोर था। बारिश के बाद देखा गया था कि गेंद थोड़ा नीची और फसकर आ रही थी। हालांकि पहली पारी में फिर भी गेंद ठीकठाक बल्ले पर आ रही थी।
https://x.com/ICC/status/1806348649128931826
इसके बाद दूसरी पारी में पिच थोड़ी स्लो लग रही थी जिसके चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में थोड़ी दिक्कत भी हो रही थी। वहीं अगर शायद जोस बटलर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते तो शायद स्थिति थोड़ी अलग हो सकती थी। दूसरी रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया था कि अगर वे टॉस जीत जाते तब भी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते।
https://x.com/ICC/status/1806418282909479208
जोस बटलर ने की टीम इंडिया की तारीफ
मैच के बाद बातचीत करते हुए जोस बटलर ने बताया कि टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और वे जीत के असली हकदार थे। हर परिस्थिति में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनका स्कोर भी काफी अच्छा था, जिसको बाद में भारत के स्पिनर्स ने और ज्यादा मुश्किल बना दिया था। बारिश के कारण थोड़ी स्थिति बदलने की उम्मीद भी थी लेकिन शायद बारिश के बाद भी कुछ नहीं बदला था।