घर बुलाकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पत्रकार की हत्या
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता ही जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई का मामला निकल कर समाने नहीं आता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकलकर समाने आ रहा है। जहां संदिग्ध हालात में एक पत्रकार की मौत हो गई है। अब घटना के बाद इनके परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, दैनिक अखबार अखबार के फोटोग्राफर नीलांबर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के मरंगा में हुई।इस घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार समुदाय और पूर्णिया के निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोसी कुख्यात निशु उर्फ निशांत यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक पत्रकार नीलांबर की बहन और भाई पीतांबर ने बताया कि रात के समय पड़ोसी निशु उर्फ निशांत यादव अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। लगभग रात 01:24 बजे आरोपी निशांत के पिता नीरज यादव ने नीलांबर को अपने घर बुलाया। नीलांबर पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था, तभी निशांत ने उनके सिर पर हमला कर दिया। जिस कारण वह गिर गया, उसी समय उसकी मृत्यु हो गई। घटना के पश्चात आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया।
बताया गया कि निशू यादव पहले भी एक मुखिया की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और उसकी प्रवृत्ति आपराधिक है। नीलांबर के साथ उसका पुराना विवाद भी रहा है। घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना और मरंगा थाना की पुलिस तथा फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.