भागलपुर जिले के परबत्ती मोहल्ले में असमाजिक तत्वों के द्वारा बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव को लेकर लगातार वी जे पी आंदोलन कर रही है। वहीं बीती रात अनशन पर बैठे वी जे पी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार करने आई थी।
वहीं खबर कवरेज के दौरान कुछ पत्रकार साथियों को बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर जिले के तमाम पत्रकार साथी कचहरी चौक पर धरने पर बैठ गये हैं।पत्रकार साथियों की भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मांग कर रहे हैं कि जिसके निर्देश पर हमारे साथियों की पिटाई की गई है उस पुलीस पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।