आज दिल्ली को करीब 12 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे. दिल्ली से रैपिड रेल से की सुविधा जुड़ जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन में रैपिड रेल में सफर किया. अब दिल्ली से मेरठ की दूरी बस 40 मिनट में तय होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के एक खंड का उद्घाटन किया.
ये कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबा है. इस कॉरिडोर को बनाने में 46,00 करोड़ रुपए की लागत है. जून 2025 तक 82 KM का प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद जताई गई है. 18 अगस्त 2024 ट्रेन सेवा को मेरठ साउथ स्टेशन तक बढ़ाया गया था. वहीं 6 मार्च 2024 तक दूसरे फेज की शुरुआत की गई थी. ये कॉरिडोर दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 17 KM लंबा था. वहीं 20 अक्टूबर 2023 को पहले चरण का उद्घाटन किया गया था. जिसमें साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 KM की लंबाई में तैयार किया गया था.
कहां कितना होगा किराया?
रेपिड रेल से दिल्ली से मेरठ जाने वाले अलग-अलग रूट पर किराए को तय किया गया है. न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद 13 KM की दूरी है. सफर के दौरान 2 स्टेशन भी पड़ेंगे. इस रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपए का किराया देना पड़ेगा.
वहीं साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच की दूरी 42 KM है. इस दौरान बीच रास्ते में कुल 9 स्टेशन पड़ेंगे. साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को 110 रुपए किराए का भुगतान करना पड़ेगा. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ की दूरी 55 KM है. इन दोनों स्टेशन के बीच कुल 11 स्टेशन पड़ेंगे. इस रूट पर यात्रियों को कुल 150 रुपए किराया देना होगा.
स्कूल के बच्चों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों की तरफ से लाई गई सभी पेंटिंग्स को देखा और उनसे बातें भी की. दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू किए गए कॉरिडोर की वजर से यात्रियों का वहां की यात्रा का तकरीबन एक तिहाई समय बचेगा. अब महज 40 मिनट में ही दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी को तय किया जा सकेगा.