भागलपुर। पिछले कई दिनों से रद्द विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय 11: 55 बजे भागलपुर स्टेशन से खुल गई। ट्रेन में यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तरह ही थी। हालांकि भीड़ होने की संभावना को लेकर रेलवे ने कई तरह की तैयारी की थी।
जमालपुर-किऊल खंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के कारण दो मार्च को कई ट्रेनों को ब्लॉक करने की योजना बनाई गई है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने दी। दो मार्च को 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से, 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 02 घंटे देरी से, 73454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर 30 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेनों के ब्लॉक होने और रद्द होने की सूचना पर कई यात्री टिकट कैंसिल कराने के साथ अपडेट भी ले रहे हैं।
दो मार्च को रद्द ट्रेनें: 73421/73422 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 63423/63424 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 53479/53480 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 73452/73451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर, 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर, 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन।