बिहार की छठ पूजा देखने पहुंचे जेपी नड्डा, चिराग पासवान के घर पार्टी के सदस्यों को दी शुभकामनाएं

IMG 6878 jpeg

चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आए. वो यहां छठ देखने के लिए काफी उत्साहित थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उन्होंने गंगा में हो रहे छठ पूजा का दर्शन किया. इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के घर छठ पूजा में शामिल होने के लिए उनके आवास पर गए.

चिराग पासवान के घर पहुंचे जेपी नड्डा : चिराग पासवान के श्री कृष्णापुरी आवास पर छठ महापर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंहा, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल और कई नेता पहुंचे. उन्होंने सभी को छठ की शुभकामनाएं दी.

छठ देखने आए जेपी नड्डा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिहार से पुराना रिशता रहा है. वैसे वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन उनका बचपन और कॉलेज तक की पढ़ाई पटना में ही हुई थी. बिहार से उनका काफी लगाव रहा है. बता दें कि छठ पूजा में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार पटना आए थे.

आज सुबह के अर्घ्य के साथ हुआ समापन: नहाय खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व उदयगामी सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न होता है. आज सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न हुआ. छठ एक ऐसा त्यौहार जिसका बिहार के हर व्यक्ति को साल भर इंतजार रहता है. इस बार 5-9 नवंबर तक ये मनाया गया. यह सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित एक त्यौहार है.