पटना में जेपी नड्डा ने 20 पैरालंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दिलाई BJP की सदस्यता

20240928 232122

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज बिहार के दौरे पर है. उन्होंने पटना में भाजपा की अहम बैठक में हिस्सा लिया. इसमें नड्डा ने पटना में भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी समेत समाम बड़े नेता मौजूद रहे.

जे.पी. नड्डा ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान और सदस्यता अभियान समारोह के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने 20 चर्चित खिलाड़ियों ने बीजेपी की सदस्यता की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने खेलों को बहुत महत्व दिया है. पहले खेलों को प्राथमिकता वाला क्षेत्र नहीं माना जाता था. इसे एक नियमित चीज माना जाता था. लेकिन पीएम मोदी ने खेलों को विशेष महत्व दिया. ओलंपिक में भारत का अधिक से अधिक योगदान सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने एक विशेष योजना पर काम किया. उन्होंने न केवल ओलंपिक को महत्व दिया बल्कि पैरालिंपिक को भी मुख्यधारा में लाने का काम किया.”

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.