वक्फ बिल मामले में JPC का बिहार दौरा स्थगित

wakf

Lavc57.107.100

पटनाः केंद्र सरकार की ओर से लाये गए वक्फ बिल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) बनायी गयी है. इस समिति के सदस्य आज यानि मंगलवार को बिहार दौरा पर आने वाले थे. दो दिवसीय दौरे में बिहार सरकार, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन का राय लेने वाली थी, लेकिन फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति का दौरा स्थगित हो गया है.

मंत्री ने दी जानकारी

समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के नेतृत्व में यह दौरा होना था लेकिन इसे फिलहाल रोका गया है. इसकी जानकारी बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने दी है. बताया कि फिलहाल यह दौरा स्थगित हो गया है. राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने भी जानकारी दी है.

“लोकसभा के अवर सचिव और संसदीय समिति का कार्य देख रहे धीरज कुमार इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी दी है.” –जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार

क्यों स्थगित हुआ दौरा?

जानकारी के अनुसार बिहार के 25 से ज्यादा हिंदूवादी संगठनों ने भी वक्फ बिल को लेकर अपनी राय रखने का आग्रह किया था. और इसी कारण इस दौरे को फिलहाल स्थगित किया गया है. नए सिरे से फिर से तैयारी की जाएगी.

फोन से मिली जानकारी

दूसरी ओर इस मामले में बिहार सिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास का कहना है कि “मुझे भी फोन से जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक रिटेन कुछ नहीं आया है. मान कर चलिए की फिलहाल जेपीसी का दौरा बिहार में स्थगित हो गया है.”

आज और कल होना था कार्यक्रम

बता दें कि 12 और 13 नवंबर को संयुक्त संसदीय समिति का कार्यक्रम जारी हो गया था, लेकिन अचानक दौरा स्थापित होने से वक्फ बोर्ड के शेयर होल्डर को फिलहाल अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि विभिन्न संगठनों के तरफ से जेपीसी का दौरा जल्द करने की मांग भी की गई है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.