Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा नेता की हत्या के दोषियों को मौत की सजा देने पर जज को धमकाया, 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ByKumar Aditya

फरवरी 2, 2024
GridArt 20240202 133420559 scaled

केरल में बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने 15 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी। इस केस में फैसला सुनाने के बाद मावेलिक्कारा के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को कथित तौर पर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर धमकी दी गई थी। केरल पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जज को धमकी दिए जाने के सिलसिले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिस ने जज वीजी श्रीदेवी को ऑनलाइन दी जा रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

4 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक मामले के बारे में बताते हुए कहा कि एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और दो हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि जांच जारी है तथा उनके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

अलाप्पुझा जिला पुलिस प्रमुख ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं और 4 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘अलाप्पुझा दक्षिण पुलिस थाना में 4 और पुन्नपरा पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम नियुक्त की गई।’