‘मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है…’ घर में फंदे पर लटकी मिली लड़की की लाश, सुसाइड नोट में लिखा था दर्द

IMG 8568

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी इलाके में एक युवक की कथित प्रताड़ना से आहत एक युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले उसने 330 शब्दों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पिछले एक साल से झेली प्रताड़ना का जिक्र किया. 22 वर्षीय नेहा ने शुक्रवार सुबह अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. सुसाइड नोट में उसने जुनैद कुरैशी नामक युवक समेत छह लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.

नेहा के पिता दिलशाद मलिक ने उसकी शादी जमशेद नामक युवक से तय की थी. 24 दिसंबर को लड़के वाले शादी की बातचीत के लिए घर आए थे. इसी दौरान जुनैद ने अपने परिजनों के साथ लड़के वालों को यह झूठा दावा किया कि नेहा का उससे अफेयर है. इस बात से शादी टूट गई, जिससे नेहा बेहद आहत हो गई.

सुसाइड नोट में बदनामी का जिक्र

सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा कि जुनैद ने उसके परिवार को बदनाम करने की हर कोशिश की. उसने यह भी बताया कि जुनैद लगातार उसे बात करने के लिए दबाव बनाता था और कहता था कि अगर बात नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा. जब नेहा ने उससे बात करने से मना किया, तो जुनैद के परिवार की महिलाएं नेहा पर दबाव बनाने लगीं.

नेहा ने नोट में लिखा, ‘मुझे और मेरे परिवार को समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा गया. मैं अब जीने से थक चुकी हूं.’ उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसका जुनैद से कोई संबंध नहीं था. नेहा ने तीन दिन पहले जुनैद को फोन कर शादी तुड़वाने और उसे परेशान करने से मना किया था. उसने साफ कहा था कि अगर वह नहीं रुका, तो वह अपनी जान दे देगी.

परिजनों ने नेहा को समझाने और संभालने की कोशिश की, लेकिन गुरुवार रात उनके सोते ही उसने आत्महत्या कर ली. नेहा ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि अगर वह नोट नहीं लिखती, तो जुनैद उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसा देता.

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

पुलिस ने नेहा के पिता की शिकायत पर जुनैद कुरैशी और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Related Post
Recent Posts