कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार देर रात अपनी हड़ताल आंशिक रूप से खत्म कर दी। उन्होंने घोषणा की कि हम शनिवार से अपना काम बंद करो अभियान आंशिक रूप से वापस ले लेंगे और राज्य द्वारा संचालित अस्पतालों में आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं में आंशिक रूप से अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे। कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी अधिकांश मांगें मान ली हैं।
आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद पिछले 41 दिनों से प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने घोषणा की कि वे शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के बाहर अपना धरना भी खत्म कर देंगे। हालांकि, धरना खत्म करने से पहले वे स्वास्थ्य भवन से सॉल्ट लेक क्षेत्र में सीबीआई कार्यालय तक मार्च निकालेंगे। एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने आम सभा की बैठक के बाद कहा, यह निर्णय लिया गया है कि हम आंशिक रूप से अपना काम बंद वापस ले रहे हैं।
सीबीआई से कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित करने की अपील
आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के पिता ने मामले की जांच कर रही सीबीआई से बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक पिता ने एजेंसी को बताया कि हत्या से महज कुछ घंटे पहले उन्होंने फोन पर बेटी से बात की थी। पिता ने सीबीआई को लिखे पत्र में अफसरों से अस्पताल में लगे सीसीटीवी की तस्वीरों को भी सुरक्षित रखने की अपील की।