सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट, जस्ट लाइक अ वाओ…पिछले कुछ दिनों से ये डायलॉग हर सोशल मीडिया यूजर की जुबां पर छाया हुआ है। गुरुवार को जब टीम इंडिया ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की तो ये वाओ मोमेंट रहा। टीम इंडिया ने इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टीम की जीत पर अनोखे अंदाज में बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट, जस्ट वाओ। उन्होंने मोहम्मद शमी, विराट कोहली और शुभमन गिल की फोटो शेयर की। पीयूष गोयल का ये ट्वीट क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं।
क्यों वायरल है ये ट्रेंड
“जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ” मीम की शुरुआत जसमीन कौर नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर की थी। दरअसल, उन्होंने सलवार सूट बेचने का अनोखा तरीका अपनाते हुए ये डायलॉग बोला था। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद इस पर मीम्स बनने लगे। दीपिका पादुकोण और यशराज मुखाते ने भी उनके वीडियो शेयर किए थे।
https://www.instagram.com/camophilic_ggp93/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3ac0c103-4d88-4871-80b5-7306e32193ec&ig_mid=57179CA6-F10A-45C8-ABE5-FEA380A08D11
सेमीफाइनल में एंट्री लेने वाली पहली टीम बनी
मैच की बात करें तो टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने ये मुकाबला 302 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। ये वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 7 मैचों में 7वीं जीत रही। टीम इंडिया अब तक अजेय है। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में एंट्री लेने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर है।