Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली लिया शपथ, राजभवन में हुआ कार्यक्रम

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230724 185332373

पटना: गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है. आज राजभवन में जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े नौ बजे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, अन्य जज, महाधिवक्ता, राज्य सरकार के मंत्रीगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे.केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर उन्हें पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया है।

केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया है. उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में योगदान करने का निर्देश दिया गया. वो गुजरात हाईकोर्ट में जज के रूप कार्यरत थे. इससे पहले मार्च महीने में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस केवी चंद्रण से शपथ ली थी।

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद से ये पद खाली थी. जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी. वो 2025 में सेवानिवृत होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *