हो गया जस्टिस! संजू सैमसन के 0 पर आउट होने से भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास
टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने आपको साबित करने के कई मौके मिलते हैं, लेकिन वे हर बार निराश करते नजर आते हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में वह पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। उस मैच में ओपनिंग करने उतरे संजू को मंगलवार को तीसरे टी-20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वे सिर्फ 4 गेंद खेलकर एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए। संजू के इस तरह निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है।
हो गया जस्टिस!
दरअसल, संजू सैमसन के फैंस उन्हें मौका न दिए जाने की वजह से लगातार सवाल उठा रहे थे। वे पहले मैच में उन्हें मौका न मिलने पर संजू के साथ जस्टिस न होने की बात कह रहे थे। आखिरकार उन्हें दो मौके दिए गए, जिसमें वह फेल नजर आए। इसके बाद दूसरे धड़े के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।
This has to be the end of international career of Sanju Samson. Another duck for justice merchant🤡 pic.twitter.com/pTYVFzB5vs
— Kohlinat!on__👑🚩 (@BholisSoul) July 30, 2024
Back to back duck 🦆 for Sanju Samson.
Ab kis muh se Sanju Samson ke fans Justice mangege 😂😂😂#SanjuSamson pic.twitter.com/jzpc8Gd3Zy— प्रवीण चौहान 🚩 40k (@YamrajFromHell) July 30, 2024
Sanju Samson removed for 0 once again. When will he do justice to his talent? 🇮🇳💔💔#SLvIND #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/M0bbRJqR2P
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 30, 2024
Another duck for Sanju Samson 💔
Gets less chances and keeps wasting them, never did justice to his talent and skills 😑#INDvsSL | #SanjuSamson pic.twitter.com/hR1bceUElC
— CricWatcher (@CricWatcher11) July 30, 2024
4 ball Duck for Sanju Samson Back to Back Duck for him in Back to Back matches he confirm that Pant is going to play all T20I for India now in this Year as WK#INDvSL #SanjuSamson pic.twitter.com/XyNNmtmEfM
— Ahmed Says (@AhmedGT_) July 30, 2024
और कितने मौके मिलेंगे?
एक फैन ने लिखा- हो गया जस्टिस! उन्हें अपने आपको साबित करने के और कितने मौके मिलेंगे। वहीं कुछ फैंस उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की सलाह तक देने लगे। एक ने लिखा कि संजू सैमसन लगातार डक पर आउट हो रहे हैं। बैक टू बैक मैचों में उनके लिए डक ऋषभ पंत के लिए रास्ता खोल रहा है। क्या पंत इस साल भारत के लिए सभी टी20 मैच खेलेंगे?
Ho gaya Justice Sanju Samson ka. Bro you got chances you didn't do well. I can only root for your inclusion in odis not in t20is.
Now it's time to move on to backups like Jurel and Jitesh. Also this innings also made the case of Rishabh better.— Archer (@poserarcher) July 30, 2024
Justice and Sympathy gang#SLvIND rishabh pant kL Rahul pic.twitter.com/d8tMk8hOD8
— Divyam (@Divyam_45) July 30, 2024
पंत को मौका देने का टाइम
एक फैन ने लिखा- हो गया जस्टिस संजू सैमसन का भाई। आपको ऐसे मौके मिले कि आपने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं आपको केवल वनडे में शामिल करने की वकालत कर सकता हूं, टी20 इंटरनेशनल में नहीं। अब ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे बैकअप की ओर बढ़ने का समय आ गया है। साथ ही इस पारी ने ऋषभ पंत का मामला भी बेहतर कर दिया है।
संजू सैमसन की जगह पर खतरा
संजू सैमसन के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह पर खतरा मंडरा गया है। हालांकि सैमसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था। जहां उन्होंने आखिरी मैच में 58 रन की अच्छी पारी खेली थी। सैमसन को अब तक 29 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की ओर से मौका दिया गया है, जिसमें उन्होंने 20.18 के औसत से 444 रन बनाए हैं। हालांकि वनडे में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सैमसन ने 16 मैचों की 14 इनिंग में 56.66 के औसत से 510 रन बनाए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.