Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जस्टिस एस चंद्रशेखर बने झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, 29 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार

Jharkhand High Court jpg e1703696179862

झारखंड हाई कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के रिटायर होने के बाद जस्टिस एस चंद्रशेखर को चीफ जस्टिस का दायित्व मिलेगा। इस मामले में मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश 29 दिसंबर 2023 से प्रभावित होगा।

मौजूदा चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि “राष्ट्रपति की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यालय की ड्यूटी के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है, जो 29 दिसंबर से प्रभावी होगा।”