भागलपुर के नए सिटी एसपी बने के.रामदास
गया के एसडीपीओ के. रामदास भागलपुर के नये सिटी एसपी बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने शनिवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किये गये हैं। शेरघाटी, गया के एसडीपीओ के. रामदास को भागलपुर का नया सिटी एसपी नियुक्त किया गया है।
अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलवक्त प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की।
अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बी-सैप) का सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
नैयर हसनैन खान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये
भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। वे केंद्र सरकार में सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.