वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। ब्लू टीम टूर्नामेंट के अपने शुरुआती 10 मुकाबलों में अपराजेय रही, लेकिन फाइनल मुकाबले में वह जीत हासिल करने से चूक गई। खिताब न जीत पाने का दर्द सभी खिलाड़ियों के ऊपर साफतौर पर दिखा। जिसका जिक्र टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया खिताबी जंग में मिली शिकस्त के बाद सभी खिलाड़ी निराश थे और ड्रेसिंग रूम में आंसू संभालना हर किसी के लिए मुश्किल था।
मैच के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय खिलाड़ियों को ढांढस बंधाते हुए नजर आए। इस पल का वीडियो समाचार न्यूज एजेंसी ANI ने साझा किया है। साझा किए गए वीडियो में वह कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘आप लोग 10 गेम जीतकर आए हो। ये तो होता रहता है. मुस्कुराइए भाई. देश आप लोगों को देख रहा है। मैंने सोचा मिल लूं आप लोगों से… होता है।’
इसके बाद उन्होंने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की। पीछे मुड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या राहुल… कैसे हैं? मेहनत बहुत की आप लोगों ने, लेकिन…’ फिर आगे बढ़ते हुए वह रवींद्र जडेजा के पास पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘का बाबू’। यहां उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर से गुजराती में भाषा में उनका हाल चाल जाना।
देश के पीएम भी मोहम्मद शमी से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने शमी को गले लगाते हुए कहा, ‘शमी, बहुत अच्छा किया इस बार।’ इस दौरान उन्होंने शमी की पीठ भी थपथपाई। आगे बुमराह से उन्होंने गुजराती में बातचीत की और इस बीच कुछ मजाक भी किए। जिसके बाद वहां उपस्थित हर कोई शख्स हंसने पर मजबूर हो गया।
आखिर में उन्होंने कहा, ‘होता रहता है यह सब। साथियों का हौसला बढ़ाते रहें। आप लोग जब फ्री होंगे और दिल्ली आएंगे तो हम बैठेंगे एक साथ। मेरी तरफ से निमंत्रण है आप सब को।’