भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में पदस्थापित एक डॉक्टर का नग्न वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर अस्पताल के रेस्ट रूम में नग्न अवस्था में सोए हुए दिख रहे हैं।
वहीं दूसरे वीडियो में अर्धनग्न अवस्था में कुछ बच्चों के साथ वह डांस करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। इस संबंध में डॉक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। वहीं बताया जा रहा है कि यह कुछ महीने पूर्व का वीडियो है जिसमें अस्पताल के एक पदाधिकारी उन्हें इस अवस्था में अस्पताल के कमरे में रहने के लिए फटकार भी लगा रहे हैं। इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पवन गुप्ता ने बताया, वायरल वीडियो पूर्व प्रभारी के समय का है। उक्त डॉक्टर अस्पताल में कम ही ड्यूटी किया करते हैं। गुरुवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे थे। मद्य निषेध विभाग और कहलगांव थाना को सूचना देने पर वह भाग गए। उनके खिलाफ सीएस को लिखा गया है। सीएस के द्वारा भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।