ऑल इंडिया रेडियो में कार्यक्रम पदाधिकारी से रिटायर कैलाश हरि होंगे महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य। श्री हरि पिछले 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। “झाड़ू छोड़ो कलम उठाओ” अभियान के तहत आप अब तक सफाई कर्मचारियों के दर्जनों बच्चों को स्कूल में दाखिला करवा चुके हैं।
आप सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में घूम घूम कर उनको शराब छोड़ो। अच्छा खाओ, अच्छा पहनो, अच्छा जीवन जीओ। झाड़ू छोड़ो, व्यवसाय करो के नारा बुलंद करते हैं।
आप समाज सेवा के साथ ही एक बड़े फल व्यवसाई भी हैं। आप थोक भाव में विभिन्न सीजनल फलों को बाहर से ट्रक से मंगवाते हैं और भागलपुर फल मंडी में थोक भाव में सेल करते हैं।
आप के बेटे बेटियाँ ऊंच शिक्षा प्राप्त हैं। आप की समाज के प्रति सेवा भाव और महादलितों के बीच वैचारिक कार्यों को देखते हुए आप को महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया जाता है।