कैमूर पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 44 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

IMG 8167

बिहार के कैमूर में पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ जेसीबी एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 76 अपराधियों में से 44 के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और कुर्की जब्ती और की. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार के द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.

कैमूर में 44 घरों की हुई कुर्की: पुलिस का जेसीबी लेकर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही इस अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती किया गया है. जिसमें अभी तक हम लोगों ने 76 तुर्की जब्ती के मामलों में से 44 मामले में कुर्की जब्जी कर दिया है.