Bhagalpur

भागलपुर के बड़ी खंजरपुर में दक्षिणेश्वर काली मंदिर जैसा बनाया जाएगा काली पूजा पंडाल

Google news

बड़ी खंजरपुर में इस बार कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनेगा। यहां पिछले साल कर्नाटक के भोग नंदीश्वर मंदिर जैसा भव्य पंडाल बना था। यह मंदिर नवमी शताब्दी का प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। हिन्द-ए-युवा संघ के सचिव अजीत यादव ने बताया कि यहां 1942 से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। यहां कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

पंडाल लगभग 100 फीट ऊंचा, 60 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा होगा। मालदा के जलाल शेख कारीगर के नेतृत्व में पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रतिमा मूर्तिकार दिनेश पंडित द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां कर्नाटक का भोग नंदेश्वर मंदिर, इंडोनेशिया का बाली मंदिर, मुंबई का ताज होटल समेत कई तरह के पंडाल पूर्व में बनाये जा चुके हैं। अलीगंज बाल्टी कारखाना के पंडित कृष्णा मिश्रा द्वारा मां दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा।

आकर्षक लाइट की होती है व्यवस्था 

यहां सजावट का काम काफी अच्छे तरीके से होता है। पूजा के दौरान एक किलोमीटर तक लाइट व सजावट की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ जगह-जगह बाजे का इंतजाम होगा। श्रद्धालुओं को तिलकामांझी तक इसकी आवाज पहुंचेगी।

आठ दशकों से हो रही मां की पूजा-अर्चना

यहां आठ दशकों से मां की पूजा-अर्चना हो रही है। सबसे पहले यहां ईश्वर गोप, साधु गोप आदि द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी थी। अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। उनके द्वारा किये गये पूजा-पाठ की परंपरा लगातार जारी है। सचिव ने बताया कि अष्टमी व नवमी को खोइंछा चढ़ाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। इस बार मां को नवमी के दिन पुलाव, पूड़ी, सब्जी व दशमी को हलुआ का भोग लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यहां सरकारी बलि व जो श्रद्धालुओं द्वारा बलि दी जाती है उससे एक साथ मीट का प्रसाद बनाया जाता है। जो श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाता है।

अध्यक्ष बबलू तो अजीत यादव हैं सचिव

बड़ी खंजरपुर दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष बबलू यादव तो महासचिव अजीत यादव हैं। मेढ़पति रामदेव यादव, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, गजेंद्र घोष, नारायण पाठक, रंजीत यादव, अनुज, कवि लाल, विजय, गौतम, दीपक, दिनेश, राहुल, नयन, विक्रम, अमित, नवीन, नंदू, चंदन आदि के कंधे पर पूजा की जिम्मेदारी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण