Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Kalki 2898 AD के लिए दीपिका पादुकोण नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
20240702 212737 jpg

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस समय सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में प्रभास (Prabhas) स्टारर इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी है। कल्कि की स्टार कास्ट को लेकर पहले भी काफी चर्चा हुई है और इस वक्त एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी सुर्खियों में छाया हुआ है।

कल्कि 2898 एडी में सुमति का किरदार निभाकर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस मूवी के लिए दीपिका मेकर्स की फर्स्ट च्वाइस नहीं थीं। आइए जानते हैं कि उनसे पहले ये रोल किसे ऑफर किया गया था।

इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई कल्कि

कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का अहम किरदार रहा है। फिल्म की कहानी के हिसाब से वह सेंट्रल प्वाइंट साबित होती हैं। दीपिका ने सुमति के किरदार में जोकि भगवान कल्कि को अपने गर्भ में पाले रहती है, इस रोल में उन्होंने एक्टिंग का सौ प्रतिशत दिया है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार बॉलीवुड अदाकारा से पहले कल्कि 2898 एडी फिल्म का ऑफर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को दिया गया था।

मेकर्स ने पूजा को जहन में रखते हुए इस मूवी का कहानी को लिखा था, लेकिन लास्ट मोमेंट पर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एंट्री हुई। खबर है कि तेलुगु भाषा में कल्कि 2898 एडी में दीपिका की आवाज को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने डब किया है।

मालूम हो कि पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी इससे पहले फिल्म राधे-श्याम में नजर आ चुकी है। हालांकि उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

कल्कि में मौजूद ये कलाकार

फिल्म कल्कि 2898 एडी में लीड रोल में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे कलाकार मौजूद हैं। लेकिन कैमियो रोल में राम गोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, एस एस राजामौली और विजय देवरकोंडा जैसे फिल्मी सितारों की झलक देखने को मिल जाती है।