भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का हुआ उद्घाटन

FB IMG 1729310955385FB IMG 1729310955385

भागलपुर। शुक्रवार को तिलकामांझी चौक स्थित भारत का ज्वेलरी का प्रतिष्ठित ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स का शोरूम का उद्घाटन फ्रेंचाइजी संचालक विजय आनंद, हरिओम कुमार साह , मेयर डॉक्टर बसुंधरा लाल , पूर्व मेयर डॉ प्रीति शेखर और कल्याण ज्वेलर्स के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया । विजय आनंद और हरिओम कुमार साह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भागलपुर क्षेत्र के ग्राहकों का हमेशा प्यार मिला है।

FB IMG 1729311068449 jpgFB IMG 1729311068449 jpg

क्वालिटी सर्विस और प्रोडक्ट्स के कारण ही आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं । यह शोरूम ज्वेलरी के क्षेत्र में अलग अनुभव देगा । विशाल आनंद और राहुल आनंद ने बताया कि आप जिस बजट में ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं उसमें आकर्षक और डिजाइनर मिल जाएगा । साथ ही कई ऑफर्स भी मिल रहा है । प्लेन गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 से 50 प्रतिशत की छूट , टेंपल और एंटीक ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 40 प्रतिशत और प्रीमियम गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कई गायक और म्यूजिशियन गीत संगीत से दर्शकों को आकर्षित किया ।

इस मौके पर पूर्व सांसद बुलो मंडल, कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा, पूर्व मेयर डॉक्टर वीणा यादव , उपमेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह , जनसुराज के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रशांत विक्रम, मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp