Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“कमल कमाल, बर्बादी के बीस साल”, तेजस्वी का NDA पर तीखा हमला, इन मुद्दों पर कर दी सरकार की फजीहत

ByLuv Kush

अप्रैल 12, 2025
GridArt 20240911 220323351 jpg

इस ट्रॉफी पर लिखा हुआ है “कमजोर सीएम”. उसके अलावे इस पोस्ट में स्लोगन दिया है “कमल कमाल, बर्बादी के 20 साल”. साथ ही इस पोस्ट में तेजस्वी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार को बेरोजगारी, पलायन, अपराध, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, बाढ़-सुखाड़, महंगाई, पेपरलीक इत्यादि के मुद्दों पर घेरा है.

बताते चलें कि इस तरह के पोस्टर वार का सिलसिला आजकल रोज देखने को मिल रहा है. चाहे NDA हो या फिर RJD.. कोई भी पार्टी इस मामले में अपने आप को पीछे नहीं रख रही है. केवल यही नहीं अब तो एक-दूसरे के विरोधियों के कार्यालय, पार्टी ऑफिस और आवास के बाहर भी पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं और जनता को अपने-अपने पक्ष में लेने की भरपूर कोशिश हो रही है.

देखना दिलचस्प होगा कि इस कड़ी में आगे NDA का खेमा अब किस तरह से तेजस्वी को जवाब देता है. इस तरह की सोशल मीडिया लड़ाई अब आगे होने वाले विधानसभा चुनाव तक जोर शोर से जारी रहेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *