Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी के बयान पर बोले कमलनाथ-वह जनता की भावना को समझते हैं, BJP ने कही बड़ी बात

BySumit ZaaDav

जून 23, 2023
GridArt 20230623 181323380

बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए। खास बात यह है कि इस बैठक में राहुल गांधी ने कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है। जिस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी अपना अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। जिस पर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी मध्य प्रदेश की जनता को समझते हैं, वह जनता की भावना को समझते हैं। उसी के आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत होने वाली है।’

राहुल ने किया था जीत का दावा

दरअसल, पटना में हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल के आखिर में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इन चारों राज्यों में जीतने जा रही है।

एमपी में 150 सीटों की बात कह चुके हैं राहुल 

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 विधानसभा सीटें जीतने का दावा किया था।

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने गलती कर दी है। उन्हें पांच राज्यों का दावा करना चाहिए था। अमेरिका न्यूजीलैंड और जापान के चुनाव का भी उन्हें दावा करना चाहिए था। राहुल गांधी ने दावा करने के अलावा आज तक किया क्या है। उन्होंने गुजरात में दावा किया केंद्र में भी दावा किया था। खुद अपनी सीट पर चुनाव हार गए। वायनाड से भी हारने वाले हैं। वो जब दावे की हकीकत पता चल जाएगी 2023 और 2024 में।’

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *