रविवार को मनाई जाएगी कमला जयंती और स्नान दान की अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

PanchangPanchang

01 दिसंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रविवार का दिन है। अमावस्या तिथि रविवार दोपहर पहले 11 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। 01 दिसंबर को शाम 4 बजकर 33 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही रविवार दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 01 दिसंबर को स्नान दान की अमावस्या और कमला जयंती है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

01 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त

  • मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि- 01 दिसंबर 2024 को दोपहर पहले 11 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी
  • सुकर्मा योग- 01 दिसंबर को शाम 4 बजकर 33 मिनट तक
  • अनुराधा नक्षत्र- 01 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक
  • 01 दिसंबर 2024 व्रत-त्यौहार-  स्नान दान की अमावस्या, कमला जयंती

राहुकाल का समय

  • दिल्ली- शाम 04:05 से शाम 05:23 तक
  • मुंबई- शाम 04:36 से शाम 05:59 तक
  • चंडीगढ़- शाम 04:03 से शाम 05:20 तक
  • लखनऊ- दोपहर बाद 03:53 से शाम 05:12 तक
  • भोपाल- शाम 04:12 से शाम 05:33 तक
  • कोलकाता- दोपहर बाद 03:29 से शाम 04:51 तक
  • अहमदाबाद- शाम 04:31 से शाम 05:52 तक
  • चेन्नई- शाम 05:14 से शाम 05:40 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 6:56 am
  • सूर्यास्त- शाम 5:23 pm
Related Post
Recent Posts
whatsapp