हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव जीत गई हैं. कंगना को यहां से 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. कंगना रनौत ने कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मात दी. वहीं, अपनी हार पर विक्रमादित्य सिंह का बयान आया है.
शिमला में मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज जो जनादेश आया है. उसका स्वागत करते हैं. साथ ही कंगना रनौत को बधाई देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह भाजपा की प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 4 लाख 50 हज़ार लोगों ने हमें वोट दिया और उनका बहुत धन्यवाद है. राजनीति में हार-जीत चलती रहती है और सकारात्मक विजन जो मंडी को लेकर रखा है, वो केवल इलेक्शन तक सीमित नहीं था. उप चुनाव में हमारी जीत हुई है और पूरे 5 साल हमारी सरकार चलेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो नतीजे आए हैं, वो चोंकाने वाले हैं. 400 पार वाले 300 भी नहीं पहुंच पाए. देश की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है.
बेटे की हार पर क्या बोली मां
विक्रमादित्य सिंह की मां और मंडी से निर्वतमान सांसद प्रतिभा सिंह ने रिजल्ट के बाद कहा, जनता ने तय किया है था कि देश बदलाव चाहता है. जनता का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटें जीती हैं. लोकसभा में लोगों ने बहुत मेहनत की, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा. लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं. मोदी फैक्टर चला है. कमियों का करना आंकलन करना पड़ेगा और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम किया. सरकार और संगठन ने मिलजुल कर काम किया है.