‘तेजस’ फिल्म के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंचीं कंगना, रामलला के दर्शन कर बोलीं- धन्य भाग्य मेरे…
दो दिन पहले दशहरा के मौके पर नई दिल्ली में चल रही लव कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इतिहास रच दिया। दशहरा के इस कार्यक्रम के ठीक दो दिन बाद अब गुरुवार को कंगना रनौत अयोध्या पहुंची हैं। अगले साल की शुरुआत में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उससे पहले कंगना के साथ साथ नेताओं और अभिनेताओं में आना जाना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं।
रामलला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के साथ रामलला का आशीर्वाद लिया। इस दौरान राम मंदिर के पुजारी की ओर से उन्हें प्रतीक के तौर पर राम मंदिर का एक छोटा स्वरूप भेंट के तौर पर दिया गया। दर्शन के बाद कंगना ने राममंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों को भी देखा औऱ साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की। रामलला के दर्शन के दौरान कंगना रनौत के साथ पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।
तेजस फिल्म के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंची थी कंगना रनौत
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं। उनकी फिल्म तेजस को लेकर दर तरफ चर्चा दो रही है, जिसमें वो एक अहम किरदार निभा रहीं हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म का हाल ही में टीजर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा था। अब फिल्म मेकर्स की ओर से कंगना रनौत के फैंस के लिए फिल्म का एक और टीजर भी जारी किया गया है। टीजर में अयोध्या के राम मंदिर में टैरर अटैक होना दिखाया गया है, जिसमें कंगना राम मंदिर को अटैक से बचाती हुईं नजर आ रही हैं। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते फिल्म का इन दिनों जोरों पर प्रमोशन कर रही हैं।
रामलला के दर्शन कर बोलीं कंगना- धन्य भाग्य मेरे…
आओ मेरे राम।
वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूँ, उनकी भक्त हूँ और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले।
मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की… pic.twitter.com/vxBd8tqfSx— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2023
अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दर्शन से जुड़ी हुई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आओ मेरे राम। वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूँ, उनकी भक्त हूँ और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले। मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूँ, धन्य भाग मेरे राम…मेरे राम..मेरे राम”। इसके साथ ही कंगना ने रामलला के दर्शन के साथ मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ी हुई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.