6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’, बॉम्बे HC ने सेंसर बोर्ड को दिए निर्देश
भाजपा की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी बबाल मचा हुआ है। इस फिल्म पर कई सिख संगठनों ने प्रतिबंध लगाने की मांग की। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। सिख संगठनों ने फिल्म के माध्यम से गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है। इसके बाद अब यह तय हो गया है कि फिल्म छह सितंबर को रिलीज नहीं होगी।
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा किया तो यह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का खंडन होगा। जानकारी हो कि अभी तक कंगना रनौत की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। लिहाजा उन्हें किसी भी हाल में सेंसर से सर्टिफिकेट लेने का इंतजार करना होगा तभी यह फिल्म रिलीज होगी।
वहीं, सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वह सीबीएफसी को प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश नहीं दे सकता, क्योंकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पहले ही सेंसर बोर्ड को जबलपुर सिख संगत द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर निर्णय लेने का आदेश दिया है। सिख संगत ने फिल्म और इसके ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को आदेश दिया है कि वह जबलपुर सिख संगत या किसी अन्य द्वारा की गई आपत्तियों पर 18 सितंबर तक निर्णय ले।
आपको बताते चलें कि, कंगना रनौत की फिल्म को सीबीएफसी ने प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था। इसके बाद जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने की अपील हाईकोर्ट से की। मगर हाईकोर्ट ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद अब यह तय हो गया है कि कंगना को अभी और इंतजार करना होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.