कपिल मिश्रा ने AAP पर बोला हमला, कहा- 338 करोड़ के घोटाले का दिख रहा सबूत, इसलिए मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

GridArt 20231030 221248249

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट से फिर झटका लगा। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया और आतिशी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘केजरीवाल और आतिशी के गाल पर सुप्रीम कोर्ट का थप्पड़। आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि 338 करोड़ रुपये की रिश्वत के सबूत साफ दिख रहे हैं, इसलिए मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी जाएगी। … है हर आपिये पर जो केजरीवाल और सिसोदिया को अब भी ईमानदार बोलता है।’

338 करोड़ के आंकड़े पर अटकी सुई

बता दें कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अभी ट्रायल शुरू होने दीजिए। इसके तीन महीने बाद नई आर्जी दाखिल की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रांसफर के संबंध में एक बार पहले भी कहा जा चुका है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में फरवरी से ही जेल में बंद हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। लेकिन आज सिसोदिया को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है।

आतिशी ने दिया बयान

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है, लेकिन वह कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है। आतिशी ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। ईडी और सीबीआई उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप साबित नहीं कर सकती है। 338 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने कहा कि अबतक यह अदालती कार्यवाही में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि उनसे कोई सवाल न करे। वह सभी विपक्षी दलों को नष्ट करके पिछले दरवाजे से चुनाव जीतना चाहती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.