कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भागलपुर शहर में विशाल मशाल जुलूस एवं तिरंगा यात्रा निकाली जो सेंडीश कंपाउंड होते हुए कैप्टेन निर्भय कुमार सिंह के रेड क्रॉस रोड घर पर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में भूतपूर्व सैनिक, छात्र, युवती समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें. जिन्होंने यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों से संमा बांध दिया औऱ कारगिल के उन शहीदों को याद किया, जिसने अपने देश की आन बान और शान की खातिर प्राणों की आहूति दे दी।भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ सभी गणमान्य ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा थाम रखे थे.250 मीटर लम्बा झंडा को सोलंकी डिफेन्स अकेडमी के द्वारा निकाला गया।जिसका नेतृत्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहाँ की कारगिल विजय दिवस भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है। विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक के रूप मे कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहाँ की कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण बहादुरी, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। मैं उन सभी वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश सदैव उनका और उनके परिजनों का ऋणी रहेगा।
बिहार भाजपा प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडेय ने कहाँ की कारगिल युद्ध देश को एक अछून्न व मजबूत बनाने वाला युद्ध था । इस युद्ध में वीर सपूतों देश के लिए बलिदान हुए हैं। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।
भाजयुमो जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री आनंद प्रकाश ने कहाँ की देश को आजादी दिलाने वाले वीर सेनानियों के बलिदान की स्मृतियां जीवंत रहे और देशभक्ति का भाव भी हर पल बना रहे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, प्रीति शेखर, राजकिशोर गुप्ता, मनीष दास, स्वेता सुमन, कुमकुम द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,महामंत्री अनुज झा,अजित गुप्ता,राजकुमार यादव, हर्ष उत्सव, दीपक झा,कौशल कुमार,चाहत शुक्ला, बाबू मंगल मूर्ति, अभिनव झा, शिव चंद्र झा , रोहित कुमार, निरंजन कुमार, प्रवीण कुमार, अमित ट्विंकल, नीतीश यादव रितेश घोष,विनोद सिन्हा, नीतून सिंह,प्रवीण सिंह,शिव चंद्र झा,आशीष कुमार, गौरव,प्रणव दास,सुबोध सिंह चंदेल,अभिलाष, दीपक सिन्हा,चंदन यादव सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।केप्टन निर्भय सिंह के आवास पर 24 घंटे तक का अखंड दीप जलाया गया।इस अवसर पर पूर्व सैनिक को अंगवस्त्र से सम्मान युवा मोर्चा के द्वारा किया गया।