Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भूल भूलैया 3 की सक्सेस सेलिब्रेट करने कार्तिक आर्यन पहुंचे पटना, सड़क के किनारे लिया लिट्टी चोखे का स्वाद

ByKumar Aditya

नवम्बर 13, 2024
Kartik aryan litti chokha jpg

पटनाः ‘रूहान रंधावा..रूह बाबा..’, कार्तिक आर्यन इन दिनों इन्हीं नाम से जाने जा रहे हैं. कॉमेडी हॉर्रर फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन पटना पहुंचे. फैन्स से घिरे रहने के बावजूद उन्होंने बिहार का फेमश लिट्टी-चोखा का आनंद लिया.

लिट्टी चोखा खाए बाबा रूहान

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं. देश के अलग-अलग छोटे बड़े शहरों में जा रहे हैं. इसी क्रम में कार्तिक आर्यन मंगलवार को पटना पहुंचे थे. शहर के अनिसाबाद गोलंबर के पास बिहार का फेमस डिस लिट्टी चोखा का लुत्फ लिया. लिट्टी चोखा खाते हुए वीडियो ब नाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. कैप्शन लिखा ‘लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेला.’

सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

कार्तिक आर्यन ने पटना में लिट्टी चोखा खाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कार्तिक सड़क किनारे खड़े होकर लिट्टी चोखा खाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक फैंस की भीड़ से घिरे हुए हैं. कार्तिक के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. कार्तिक ने कई फैंस का मोबाइल लेकर खुद से सेल्फी भी क्लिक किया.

‘बिहार में पहली बार रूहान बाबा’

वीडियो में एक्टर काफी डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने बेज कलर की चेक वाली शर्ट पहने और आंखों पर चश्मा लगाया हुए हैं. एक्टर के बिखरे बाल उनके लुक को और क्यूट बना रहा है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा है ‘लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेला. #रूहबाबा पहली बार बिहार में. #भूलभुलैया3 थिएटर में सफलतापूर्वक चलत बा..’

फैन्स ने लुटाया प्यार

कार्तिक के इस वीडियो पर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बिहार के लोग भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह क्या बात है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कार्तिक लिट्टी चोखा खा रहा है, सच में..’ इसके अलावा कुछ फैंस एक्टर की जमकर तारीफ भी कमेंट बॉक्स में किए हैं. बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव आदि ने अभिनय किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *