भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के खराम में कतरनी चावल का उपज एवं डिजिटल माध्यम से अब बिक्री की जाएगी बिक्री केंद्र का उद्घाटन स्थानीय व्यापारी रवि सोनी के द्वारा जल्द किया जाएगा। उद्घाटन होने के बाद यहां के व्यापारी को अपना चावल किस तरह से उपज करना है एवं किस तरह से बिक्री करना है यह आसान हो जाएगा ।
रवि सोनी ने बताया कि यहां के किसान उपज करने के बाद बिक्री करने के लिए बहुत परेशान रहते थे जब बिक्री केंद्र का उद्घाटन हो जाएगा तो यहां के किसानों को बिक्री करने में किसी तरह का कोई समस्या नहीं आएगा आपको बता दें कि भागलपुर का कतरनी धान को भारत सरकार ने जीआई टैग भी दे दिया है।