कटिहार : अग्निवीर भर्ती रैली में 700 युवाओं ने लगाई दौड़, 365 हुए सफल
कटिहार। अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन बेगूसराय के 805 अभ्यर्थियों को अग्निवीर बनने का मौका मिला था। मगर इस जिले के 700 अभ्यर्थी ही गढ़वाल मैदान दौड़ प्रतियोगिता में पहुंचे थे। सुबह करीब 3 बजे से ही सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में बेगुसराय के अभ्यर्थियों का टीम पहुंच गई थी। सभी अभ्यर्थी सेना व प्रशासन की मदद से ठहराव स्थल पर ठहरने के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही उनको दौड़ प्रतियोगिता के मैदान में पहुंचने के लिए अनुमति मिली। वे लोग काफी उत्साह के साथ मैदान में पहुंच कर दौड़ लगई। मगर 365 अभ्यर्थियों ने रन पास किया। आर्मी भर्ती के निदेशक ने बताया कि रन पास करने के बाद अभ्यार्थियों का विभिन्न प्रकार का शारीरिक दक्षता की जांच ली गई।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि 27 नवंबर को भागलपुर और मधेपुरा के युवकों को अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा। विभिन्न प्रकार की जांच प्रकिया के बाद इन दोनों जिलो के 979 युवाओं को दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.