कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। रायपुर पंचायत के नवादा गांव के शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए आई करीब 100 की संख्या में भीड़ ने थाना में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा। हमले में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की, जिसमें 6 राउंड गोली चलायी गई। इसके बाद भीड़ भाग गई और पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया।
पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षार्थ किया फायरिंग
हमलावरों ने थाने के सामान को भी नुकसान पहुंचाया और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस ने थाने की सुरक्षा बढ़ाई और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। एसपी वैभव शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच का निर्देश दिया।
शराब तस्कर को छुड़ाने आए थे हमलावर
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो के मुताबिक, हमलावर नवादा गांव से टेंपो और पैदल थाना पहुंचे थे। पुलिस ने 2.25 लीटर विदेशी शराब के साथ सूरज कुमार चौहान नामक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया था। पुलिस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए तस्कर से संबंधित जांच भी शुरू कर दी है।