Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार : स्कूल में 8वीं के छात्र ने भाई को मारी गोली

ByKumar Aditya

फरवरी 3, 2025
crime suicide scaled

कटिहार। रौतारा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित सरकारी स्कूल में रविवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद पर आठवीं के छात्र ने छठी कक्षा में पढ़ने वाले चचेरे भाई को गोली मार दी। 15 वर्षीय आठवीं का छात्र घटना के बाद पिस्टल लेकर फरार हो गया।

गोली लगन से घायल 11 वर्षीय छात्र को आननफानन में पूर्णिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। यहां डॉ. सौरभ ने बताया कि गोली बच्चे के सीने और पेट के बीच में लगते हुए आरपार हो गई है। बच्चे का काफी खून बहा है। घायल छात्र की मां ने बताया कि स्कूल में सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही थी। बेटा भी दूसरे बच्चों की तरह स्कूल में पूजा की तैयारी में लगा था। अचानक भतीजे ने बेटे पर गोली चला दी और फायरिंग के बाद पिस्टल लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी पिस्तौल लेकर फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। दोनों चचेरे भाइयों में पूजा पंडाल में सजावट को लेकर विवाद हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *