कटिहार। बैगना रेलवे गुमटी के निकट बुधवार को दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में प्रमिला देवी (60 वर्ष) नामक वृद्धा की गुरुवार को मौत हो गई। मृतका के पुत्र अजय मंडल ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। अजय मंडल के पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर उनके पड़ोसी रास्ते को लेकर मारपीट करने उनके घर पर चढ़ आए। पहले ईंट-पत्थर फेंकने लगे, फिर तलवार से उसकी दादी के सिर पर वार कर दिया। तीर-धनुष चलाने की कोशिश की तो किसी तरह बच गए।
मारपीट में चार लोग घायल हुए। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते को लेकर हुए विवाद में चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। वहीं मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है।