समेली (कटिहार)।पोठिया थाना क्षेत्र में डूमर-पोठिया पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार शाम करीब छह बजे चौधरी बारी के समीप टैंकर की टक्कर से बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई। पीछे बैठा एक बाइकसवार जख्मी हो गया। तीनों युवक बिना हेलमेट के चल रहे थे। घायल का इलाज समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि हादसे में पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के हांसी निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार और पोठिया निवासी 35 वर्षीय छोटे लाल की मौत हो गई। पूर्णिया के हांसी निवासी सुबोध मंडल घायल है। सुबोध और मनीष अपने रिश्तेदार कस्तूरी मंडल के यहां आए थे। सोमवार की शाम करीब छह बजे छोटे लाल कुमार मनीष और सुबोध को बाइक से पहुंचाने के लिए उनके घर जलालगढ़ पूर्णिया जा रहा था। जैसे ही डुमर-पोठिया पीब्ल्यूडी सड़क पर चौधरी बारी के समीप पहुंचा कि डूमर की ओर से आ रहे टैंकर से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई।