कटिहार : बैरिया इलाके में शनिवार दोपहर बाद दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि तीसरा बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों शराब पीने बैठे थे। घूंट भरते ही तीनों बेहोश हुए और कुछ ही देर में दो की जान चली गई। आशंका है कि शराब जहरीली थी। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में तीनों के शराब पीने का पता चला है। मामला संदेहास्पद है। लगता है कि शराब में जहर मिलाने और उसे पीने से दो की मौत हो गई। वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में मौत की असली वजह का पता चलेगा।
मृतकों के नाम शेख सद्दाम और अमित कुमार हैं। बेहोश युवक मो. बदरूद्दीन है, जिसका इलाज चल रहा है। तीनों बैरिया के ही रहने वाले हैं। दो की मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी मनोज कुमार व अमदाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने होश में आते ही बदरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। बदरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि मृतक अमित की मां ने शराब पीने के लिए दी थी। जैसे ही गिलास में शराब डालकर पीने लगे, सद्दाम और अमित बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद वह भी बेहोश हो गया। अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने कहा, पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है। शराब तस्करी की कड़ी भी खंगाली जा रही है। पुलिस संदिग्ध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ में जुट गई है।