कटिहार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार की देर रात अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा गांव के रहने वाले थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात तीनों दोस्त एक साथ निकले थे. बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. जैसे ही बाइक कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से चोटिल हो गआ और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।