कटिहार के ट्रक ड्राइवर का बेटा बना सेना में ऑफिसर, स्टार लगाकर जब बेटा लेफ्टिनेंट बन गया तो पिता हुए भावुक
बिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकडमी में शनिवार को 23वे पासिंग आउट परेड में देश को 82 जाबाज कैडेट्स मिले हैं. जिसमें 7 जेंटलमैन कैडेट्स बिहार के भी हैं, जो सेना में अधिकारी बने है. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले सुखविंदर सिंह भी उसमे से एक हैं. स्टार लगाकर जब बेटा लेफ्टिनेंट बन गया तो ड्राइवर पिता भावुक होकर बोले-आज जीवन सफल हो गया. वहीं कुछ मां अपने बेटे को अधिकारी बनता देख भावुक हो गईं।
लेफ्टिनेंट सुखविंदर कटिहार के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले हैं. वह अपने गांव के पहले ऐसे व्यक्ति है जो आर्मी मे अधिकारी बने हैं. मूलतः इस गांव में अधिकांश लोग सिख समुदाय से है. सुखविंदर के पिताजी ड्राइवर थे, लेकिन बेटा जबसे आर्मी ज्वाइन किया तो उन्होने ड्राइविंग छोड दी. पिपिंग समारोह में सुखविंदर के माता पिता दोनों पहुंचे हुए थे और बेटे के इस उपलब्धि पर काफी गौरवान्वित थे. वहीं अपने बेटे को अधिकारी बनता देख मां भावुक हो गईं।
लेफ्टिनेंट सुखविंदर सिंह ने कहा कि मैं कटिहार से हूं. बहुत अच्छा लग रहा है, चार साल की ट्रेनिंग के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मेरे और मेरी फैमिली के लिए गर्व दिन है. सुखविंदर ने बताया कि वह कटिहार के बरारी के रहने वाले हैं. मेरी पढाई सैनिक स्कूल पुरुलिया पश्चिम बंगाल से हुई है. इन्होंने आर्मी में टेक्निकल इंट्री स्कीम के तहत ज्वाइन किया था. चार साल तक ट्रेनिंग लेने के बाद आज सेना मे अधिकारी बने हैं. वो इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।
सुखविंदर ने बताया कि इनके पिता ड्राइवर थे लेकिन आर्मी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने ड्राइविंग छोड़ दी है. घर में मम्मी पापा के अलावा एक बहन है. वहीं लेफ्टिनेंट सुखविंदर सिंह के पिता अमरिंदर सिंह बंटी ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं. गाड़ी चलाने का काम करता हूं. कठोर मेहनत करके यहां तक अपने बेटे को पहुंचाया है. मेरा बेटा देश की सेवा करेगा सोचकर गर्व महसूस हो रहा है. इसके लिए सुखविंदर ने काफी मेहनत की है. 30 साल तक हमने ड्राइविंग किया और अब बेटा अधिकारी बना है।
बता दें कि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में 23 वां पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग समारोह हुआ जहां 82 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अधिकारी बने. जिसमें 72 भारत के जबकि 10 अधिकारी मित्र देश श्रीलंका, म्यांमार और भुटान के हैं. 7 जेंटलमैन कैडेट्स बिहार के भी हैं, जो सेना में अधिकारी बने है. वहीं बिहार के गया ओटीए में 23वें पासिंग आउट परेड के अवसर पर कई भावुक कर देने वाले पल देखने को मिले. स्टार लगाकर जब बेटा लेफ्टिनेंट बन गया तो ड्राइवर पिता भावुक हो गए वहीं कुछ मां भी अपने बेटे को अधिकारी बनता देख भावुक हो गईं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.