मिथिलांचल, दरभंगा सेवा शिविर में पहुँच कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम ने की कांवरियों की सेवा

IMG 20240802 WA0006

अधिक वर्षा के बावजूद भी मिथिलांचल, दरभंगा सेवा शिविर में पहुँच कर बोल बम के बीच बिस्कुट पानी वितरण की – भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम

आज मिथिलांचल दरभंगा सेवा शिविर में कावरिया के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम एवं भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जितेंद्र सिंह एवं प्रमुख संघ अध्यक्ष रवीश कुमार ने फल वितरण एवं बिस्कुट,जूस,बिसलरी पानी बितरण किया। मन्नू चौधरी के सदस्यों के द्वारा एवं भाजपा नेता रणजीत यादव के सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर एवं पाग पहानाकर स्वागत किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम ने कहा – मिथिलांचल के लोगों का यह सेवा भाव देखकर मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा, भोले बाबा का कृपा आप सभी पर टीम मन्नू के सदस्यों पर बना रहे आप सभी इसी प्रकार बोल बम के सेवा में तत्पर रहे, मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ, यहां पर पहुंच कर बोल बम के बीच बातचीत कर रास्ते की समस्याओं को भी सुना एवं बोल बम के बीच फल एवं पानी भी वितरण किया !शिविर में भोजन ठंडा पानी नींबू चाय मसाज, जूस, बिस्कुट, फुट मसाज, मेडिकल सामग्री उपलब्ध पाया गया।

जितेंद्र सिंह ने कहा मिथिला के मनु चौधरी ने सेवा सिविर लगाकर बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य किया है, मैं भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा आपकी हर साल बड़ा शिविर लगाकर बोल बम की सेवा में हर समय तत्पर रहे।

जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष रवीश कुमार ने कहा यहां जो स्वच्छताका वातावरण,यहां के जो सेवादार हैं उनके द्वारा बोल बम को फुट मसाज और मालिस और दवाई निशुल्क दिया जा रहा है बहुत ही अच्छा कार्य, मेरी शुभकामनाएं।

शिविर में सेवा दे रहे भाजपा नेता रंजीत यादव,कौशल कुमार मिश्रा, संजीव कुमार चौधरी,मनीष कुमार चौधरी,कुलानंद सिंह,साधु यादव राजकुमार कुशवाहा,रस झा, भोला कुमार यादव विपिन राय गोलू कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद एवं अन्य सेवा दल उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.